बॉलीवुड के दबंग सलमान खान एक बार जब कोई कमिटमेंट करते हैं तो फिर वो अपने आपकी भी नहीं सुनते हैं। लेकिन बात कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की होती है तो सलमान को भी अपना कमिटमेंट भूलना पड़ता है। जी हाँ कभी कपिल के शो सुल्तान का प्रोमोशन ना करने की बात करनेवाले सलमान खान यशराज बैनर के दबाव के चलते कपिल के शो में जाना पड़ा था।

कपिल के सामने सलमान ने घुटने टेकने के बाद खबर आ रही है की सलमान अब कॉमेडी किंग कपिल के साथ दोस्ती करना चाहते हैं और कपिल जल्द ही सलमान के साथ उनकी फिल्म में भी नज़र सकते हैं। जी हाँ बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम वेबसाईट के अनुसार सलमान जब कपिल के शो में आए थे तो उन्हें कपिल के साथ उनके पूरे शो का कॉन्सेप्ट बेहद पसंद आया था। ना सिर्फ़ शो का कॉन्सेप्ट बल्कि शो का हर किरदार सलमान को इतना भाया की वो इस शो पर अब बार-बार आना चाहते हैं। कपिल के साथ, सुनील ग्रोवर, अली असगर, रोशेल के अलावा शो के तमाम किरदारों के साथ सलमान और अनुष्का ने खूब मस्ती की थी यह तो आप सभी ने देखा ही था।
सलमान ने शो में भी कहा था की उन्हने कपिल का यह शो बेहद पसंद आया। खैर कपिल का शो तो सभी को पसंद आता ही है, लेकिन लगता है की कपिल की लोकप्रियता ही है जो दबंग सलमान ने भी आख़िरकार उनका लोहा मान लिया है। खैर जो भी हो अगर वाकई सलमान अपनी आनेवाली फिल्म में कपिल को लेते हैं तो इसमें कोई ताज्जुब की बात नहीं होगी कपिल ने बॉलीवुड में अब तक एक फिल्म ‘किस किस से प्यार करूँ’की है जिसने काफ़ी अच्छी कमाई की थी। इसमे सलमान की दबंगई और कपिल की कॉमेडी एक हो जाते हैं तो फैन्स के लिए इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है।
FilmyMama.com Latest Bollywood News, Gossips, Updates And More | Jhakaas Filmy Updates
Aap dono to pehle se hi achhe dost ho.